बैठ नजदीक तूं सांवरे के
तार से तार जुड़ने लगेगा
देख नज़रों से नज़रें मिला के
तुम से बातें वो करनें लगेगा
बैठ नजदीक तूं सांवरे के
ये है भूखा तेरी भावना का
ये है प्यासा तेरे प्रेम रस का
नंगे पैरो ही दौड़ा ये आए
प्रेमियों का इसे ऐसा चस्का
प्रेम जितना तू इनसे बढाए
उतना तेरी तरफ ये बढ़ेगा
देख नज़रों से नजरे मिला के
तुमसे बाते वो करने लगेगा
बैठ नजदीक तूं सांवरे के
पास में बैठ कर तुम प्रभु को
अपने दिल की हकीकत सुनाओं
एक टक तुम छवि को निहारो
कोई प्यारी सी धुन गुनगुनाओं
भाव जागेंगे तेरे ह्रदय में
प्रेम तेरा उमड़ने लगेगा
देख नजरो से नजरे मिला के
तुमसे बाते वो करने लगेगा
बैठ नजदीक तूं सांवरे के
शाम से प्यार जिसने किया है
स्वाद जीवन का उसने लिया है
जिसने नजदीकियाँ है बढ़ाई
उसने मस्ती का प्याला पिया है
बिन्दूं होठों पे रख के तो देखो
सारा जीवन महकने लगेगा
देख नजरो से नजरे मिला के
तुमसे बाते वो करने लगेगा
बैठ नजदीक तूं सांवरे के
BHAJAN SINGER–SHUBHAM AND RUPAM
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स