Bhajan Name- Bhole Shankara Mere Bhole Shankara Bhajan Lyrics ( भोले शंकरा मेरे भोले शंकरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Gourav Pawar Bhawsar
Bhajan Singer – Krishna Chaturvedi
Music Lable- Bhajan Shrinkhla
ढूँढ रहा है तू मंदिर मंदिर,
और शिव बसे है तेरे ही अंदर,
झाक ज़रा ख़ुद में तू बावरे,
जहां पर तू है शिव भी उधर ।।
शिव सब जाने वो सब कुछ देख रहा है,
उसको पता है क्यों तू माथा टेक रहा है,
तेरे दुख से वो अनजान नहीं,
तुझमें उसकी है जान बसी ।।
पोंछ के आंसू मुस्कुरादे ज़रा,
तेरे साथ है भोले शंकरा,
पोंछ के आंसू मुस्कुरा दे ज़रा,
तेरे साथ है भोले शंकरा,
भोले शंकरा शंभू…
भोले शंकरा मेरे भोले शंकरा,
तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा,
भोले शंकरा मेरे भोले शंकरा,
तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा ।।
चार दिन का साथ देगा,
हर कोई इस संसार में,
पर शिव तेरे साथ चलेगें,
तेरा हाथ थाम के ।।
चार दिन का साथ देगा,
हर कोई इस संसार में,
पर शिव तेरे साथ चलेगें,
तेरा हाथ थाम के,
तेरा हाथ थाम के ।।
शिव के जैसा ना है कोई दूसरा,
तेरे साथ है भोले शंकरा,
शिव के जैसा ना है कोई दूसरा,
तेरे साथ है भोले शंकरा,
भोले शंकरा, मेरे भोले शंकरा,
तू ही है मेरा, मेरे भोले शंकरा,
भोले शंकरा, मेरे भोले शंकरा,
तू ही है मेरा, मेरे भोले शंकरा ।।
शिव तुझे अपना समझे,
तू भी समझ ले अपना उसे,
शिव को घर में रख चाहे,
पर दिल में भी तू बसा उसे,
शिव तुझे अपना समझे,
तू भी समझ ले अपना उसे,
शिव को घर में रख चाहे,
पर दिल में भी तू बसा उसे,
पर दिल में भी तू बसा उसे,
महाकाल है मेरा आसरा,
मेरे साथ है भोले शंकरा,
महाकाल है मेरा आसरा,
मेरे साथ है भोले शंकरा,
भोले शंकरा, मेरे भोले शंकरा,
तू ही है मेरा, मेरे भोले शंकरा,
भोले शंकरा, मेरे भोले शंकरा,
तू ही है मेरा, मेरे भोले शंकरा ।।
ओम नमः शिव शंभु,
तुझ बिन में कुछ भी नहीं हूँ,
ओम नमः शिव शंभु,
तू ही है तो मैं हूँ ।।
ओम नमः शिव शंभु,
तुझ बिन में कुछ भी नहीं हूँ,
ओम नमः शिव शंभु,
तू ही है तो मैं हूँ,
तू ही है तो मैं हूँ,
तू ही है तो मैं हूँ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स