Bhajan Name- Chalo Ji Chalo Khatu ek Baar Bhajan Lyrics ( चलो जी चलो खाटू एक बार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Romi Ji
Bhajan Singer – Romi Ji
Music Lable-
चलो जी चलो खाटू एक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार ।।
जब राह दिखे ना कोई,
मंजिल का हो ना ठिकाना,
बस एक बार तू दिल से,
खाटू नगरी को जाना,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार ।।
रूठा हो सारा जमाना,
चाहे रूठी हो तकदीरें,
मेरे श्याम के दर पे कटती,
दुःख की सारी जंजीरे,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार ।।
हारे का है ये साथी,
जिसने दिल इसपे हारा,
जब उसके दिन बदले है,
उसने भी यही पुकारा,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार ।।
गर तू चाहे इस जग में,
तेरा मान कभी ना टूटे,
बस एक ही कोशिश करना,
‘रोमी’ श्याम कभी ना रूठे,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार ।।
चलो जी चलो खाटू एक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स