Bhajan Name- Chokh Puravo Maati Rangao Bhajan Lyrics ( चोख पुरावो माटी रंगावो आज मेरे प्रभु घर आवेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music Lable- Braj Bhav
चोख पुरावो माटी रंगावो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे,
खबर सुनाऊ जो,
ख़ुशी ये बताओ जो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे ।।
हेरी सखी मंगल गावो री,
धरती अम्बर सजाओ री,
उतरेगी आज मेरे प्रभु की सवारी,
हेरी कोई काजल लाओ रे,
मोहे काला टीका लगाओ री,
उनकी छब से दिखु में तो प्यारी,
लक्ष्मी जी वारो ,
नजर उतारो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे ।।
रंगो से रंग मिले,
नए नए ढंग खिले,
ख़ुशी आज द्वारे मेरे डाले है डेरा,
पीहू पीहू पपीहा रटे,
कुहू कुहू कोयल जपे,
आँगन आँगन है परियो ने घेरा,
अनहद नाद बजाओ रे सब-मिल,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे ।।
चोख पुरावो माटी रंगावो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे,
खबर सुनाऊ जो,
ख़ुशी ये बताओ जो,
आज मेरे प्रभु घर आवेंगे ।।