Bhajan Name- Saji Hai Ayodhya Nagriya Bhajan Lyrics ( सजी है अयोध्या नगरीया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sonu Kaushik
Bhajan Singer – Sonu Kaushik
Music Lable-
सजी है अयोध्या नगरीया
मेरे राम पधारे,
राम पधारे मेरे राम पधारे,
बाजत है ढोल नगड़िया,
मेरे राम पधारे,
सजी हैं अयोध्या नगरीया,
मेरे राम पधारे।।
तर्ज – सावन की बरसे।
सूरज चंदा आरती उतारे,
माँ गंगा भी चरण पखारे,
सजी हैं सारी डगरिया,
मेरे राम पधारे,
सजी हैं अयोध्या नगरीया,
मेरे राम पधारे।।
जगमग जगमग दीप जले है,
रंग बिरंगे देखो फूल खिले है,
कुकू करती कोयलिया,
मेरे राम पधारे,
सजी हैं अयोध्या नगरीया,
मेरे राम पधारे।।
राम नाम की प्रीत लगाए,
‘सोनू’ सबको ये समझाए,
‘नागर’ की भीगी नजरिया,
मेरे राम पधारे,
सजी हैं अयोध्या नगरीया,
मेरे राम पधारे।।
सजी है अयोध्या नगरीया,
मेरे राम पधारे,
राम पधारे मेरे राम पधारे,
बाजत है ढोल नगड़िया,
मेरे राम पधारे,
सजी हैं अयोध्या नगरीया,
मेरे राम पधारे।।