Bhajan Name- Ek To Naina Kateele Tere Sanware Lyrics ( एक तो नैना कटीले तेरे साँवरे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Ramakant Ji Vyas
Music Lable-
दोहा – मोहन नैना आपके,
नौका के आधार,
जो जन इनमें बस गए,
सो जन है गए पार।
एक तो नैना कटीले तेरे साँवरे,
उसपे नैनो का कजरा दीवाना करे,
कौन है जो कि नजरों का घायल न हो,
क्या करे हम दीवाने या क्या ना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे ।।
तर्ज – हाल क्या है दिलों का।
एक तो अधरों की मुस्कान कुछ कम न थी,
बांसुरी की मधुर तान कुछ कम न थी,
उसपे नैनों का जादू चलाते हो तुम,
उसपे नैनों का जादू चलाते हो तुम,
तो बताओ की क्या ये जमाना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे ।।
जबसे तेरी नजर पे नजर टिक गई,
इक झलक के लिए जिंदगी बिक गई,
सारी दौलत नहीं काम करती है जो,
सारी दौलत नहीं काम करती है जो,
जो तुम्हारी नजर का मिलाना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे ।।
तुम नहीं जानते दर्द होता है क्या,
जानते गर लुटे होते तुम भी कहीं,
ऐसे दुखता है दिल जो नजर हट गई,
ऐसे दुखता है दिल जो नजर हट गई,
दर्द ज्यूँ जख्म कोई पुराना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे ।।
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे,
उसपे नैनो का कजरा दीवाना करे,
कौन है जो कि नजरों का घायल न हो,
क्या करें हम दीवाने या क्या ना करे,
एक तो नैना कटीले तेरे सांवरे ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-