Bhajan Name- Jab Jab Dukh Mei Ghabra Ke Maine Tera Naam Liya Lyrics ( जब जब दुख में घबरा के मैंने तेरा नाम लिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Bhajan Singer – Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
Music Lable- Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
जब जब दुख में घबरा के मैंने,
तेरा नाम लिया,
तेरा नाम लिया,
गिरने दिया ना तुमने मुझको,
आकर थाम लिया,
आकर थाम लिया,
जब जब दुःख में घबरा के मैंने,
तेरा नाम लिया,
तेरा नाम लिया ।।
तर्ज – मैं तो तुम संग नैन मिला के।
इस जग ने मुझे छोड़ दिया था,
अपनों ने मुख मोड़ लिया था,
सबने नाता तोड़ लिया था,
प्यार दिया मुझे तुमने इतना,
तेरा करूँ शुक्रिया,
तेरा करूँ शुक्रिया,
जब जब दुःख में घबरा के मैंने,
तेरा नाम लिया,
तेरा नाम लिया ।।
इस जग में नहीं कोई हमारा,
मिल ही गया मुझे साथ तुम्हारा,
तुमने दिया पग पग पे सहारा,
इस दिल के उजड़े गुलशन को,
फिर महका ही दिया,
तेरा करूँ शुक्रिया,
जब जब दुःख में घबरा के मैंने,
तेरा नाम लिया,
तेरा नाम लिया ।।
टूट ना पाया बिखर ना पाया,
जब से तेरी शरण में आया,
अब इस दिल में तू ही समाया,
‘चित्र-विचित्र’ को अपने प्रेम में,
तुमने पागल किया,
तेरा करूँ शुक्रिया,
जब जब दुःख में घबरा के मैंने,
तेरा नाम लिया,
तेरा नाम लिया ।।
जब जब दुख में घबरा के मैंने,
तेरा नाम लिया,
तेरा नाम लिया,
गिरने दिया ना तुमने मुझको,
आकर थाम लिया,
आकर थाम लिया,
जब जब दुःख में घबरा के मैंने,
तेरा नाम लिया,
तेरा नाम लिया ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-