Bhajan Name- Suno Nath bhajan Lyrics ( मैं इतना हो ज्यू पास तेरे मेरी सबते दूरी हो जावे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Filmy
Bhajan Singer – Filmy
Music Label- Real Music
एक बात कहूं के नाथ मन्ने ,
तेरे पैरा में संसार दिखे,
तेरा शिवलिंग सच्चा दिखे से,
और झूठा जग का प्यार दिखे,
मेरी एक अरदास पुगा दे तू,
बस अपना दास बना दे तू,
या जिस जंगल में वास करे,
मन्ने उसकी घास बना दे तू,
मन्ने तेरा पागल लोग कवे,
मेरी न्यू मशहूरी हो जावे,
मैं इतना हो ज्यू पास तेरे,
मेरी सबते दूरी हो जावे II
करु आंख बंद तो तू दिखे,
मन बैठा ध्यान समाधि में,
आनंद मिले आदि योगी,
केदारनाथ की वादी में,
हो तेरे धाम की मिट्टी बना मन्ने ,
भक्ता के पैर पे चिपटू मैं,
या नाग बना दे खोल के फन,
तेरे शिवलिंग पे जा लिपटू मैं,
कोई दूध चढ़ावे तेरे पे,
मेरी भूख भी पूरी हो जावे,
मैं इतना हो ज्यू पास तेरे,
मेरी सबते दूरी हो जावे II
देव देवता बड़े सुने,
महादेव एक भूमंडल में,
क्या दान करूं मेरी क्या औकात,
ब्रह्मांड है तेरे कमंडल में,
हर कंकर में शंकर है,
तो चले ये सृष्टि सदियों से,
ये कौन बहाता है इनको,
जरा पूछो तो इन नदियों से,
आप ही जानो आपकी माया,
आप ही रूह हो आप ही काया,
आपन तेज समारो आपे,
हम तो भोला आपको जापे,
है झूट स्वर्ग का लोभ नहीं,
बस जगह मिले तेरे पैरा में,
बाकी तो ये मेरे अपने भी,
मेरी करे है गिनती गैरा में,
मन्ने मछली बना दे गंगा की,
जो तेरी जटा दे बया करे,
आ नंदी सा मन बैल बना,
जो सेवा में तेरी रया करे,
मैं तरस गया तू आवे ना,
तेरी के मजबूरी हो जावे,
मैं इतना हो ज्यू पास तेरे,
मेरी सबते दूरी हो जावे II