Bhajan Name- Sambhala Hu Jabse Aapne Li hai Meri Khabar Bhajan Lyrics ( सम्भला हूँ जबसे आपने ली है मेरी ख़बर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kapil sharma
Bhajan Singer – Deepanshu Agarwal
Music Label- Deepanshu Agarwal
सम्भला हूँ जबसे आपने,
ली है मेरी ख़बर
बंद आँखो में भी साँवरे,
आते हो तुम नज़र II
जीवन का फूल साँवरे,
तुमसे ही खिल रहा,
तक़दीर में जो ना लिखा,
अब वो भी मिल रहा,
इज़्ज़त भी तुमसे मिल रही,
तुमसे मेरी कदर,
सम्भला हूँ जबसे आपने,
ली है मेरी ख़बर II
दरकार ना मुझे प्रभु,
दुनिया के साथ की,
छाया है सिर पे साँवरे,
जब तेरे हाथ की,
इस बेसहारे को मिला,
चरणों में तेरे घर,
सम्भला हूँ जबसे आपने,
ली है मेरी ख़बर II
खुशबू तुम्हारे नाम की,
मेरे तन में हो गई,
मन की व्यथा ओ साँवरे,
मन में ही खो गई,
बेख़ौफ़ चल रहा ‘कपिल’,
कैसा भी हो सफ़र,
सम्भला हूँ जबसे आपने,
ली है मेरी ख़बर II