Bhajan Name- Fhoolo Mai Saj Rahe Mere Baake Bihari Bhajan Lyrics ( फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Chitr Vichitra Ji Maharaj
Music Lable- Braj Bhav
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
बेला गुलाब जूही चंपा गुलनारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
फूलों के सज गए बंगले कैसी शोभा न्यारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी ।।
सोहे मुकुट फूलन के फूलन की माला,
फूलन के बाजूबंद कुंडल विशाला,
फूलों के पटका सोहे फूलों की किनारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी ।।
फूलों के नख केसर और फूलों के कंगना,
वारी वारी जाऊं खूब फूलों में सजना,
संग विराज रही श्री श्यामा प्यारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी ।।
धन्य वृंदावन की फूल और कलियां,
जिनसे सजी है देखो यह कुंज गलियां,
मेहक रही है कैसी यहां फुलवारी,
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी ।।
श्री चरणों में सोहे फूलों की पायल,
निरखत ‘चित्र विचित्र’ भये पागल,
दर्शन बिहारी जू के अति सुखकारी,
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी ।।
फूलों में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
बेला गुलाब जूही चंपा गुलनारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी,
फूलों के सज गए बंगले कैसी शोभा न्यारी,
फूलो में सज रहे मेरे बांके बिहारी ।।