Bhajan Name- Selfi Leni Hai Maine Baba Sang bhajan Lyrics ( सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sanjeev Kumar
Music Label-
हरिद्वार मैं आऊं भोले कावड़ियों के संग –2
दर तेरे आऊंगा लागे ना मेरा मन
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग
सजा होगा दरबार मेरे बाबा का प्यारा प्यारा
देख के मन खुश हो जाएगा तेरा ये नज़ारा
दर तेरे आऊंगा लागे ना मेरा मन
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग
हरिद्वार से कावड़ लाऊँ पैदल चल कर हाथ में
झूमते गाते जाऊँगा मैं सब भक्तों के साथ में
मोटर गाडी ना मांगू मैं धन
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग
सेल्फी लेनी है मैंने बाबा संग