Bhajan Name- Gar Sanware Se Meri Pahchan nahi Hoti Bhajan Lyrics ( गर सांवरे से मेरी पहचान नहीं होती भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Abhishek Sharma ‘Madhav’
Bhajan Singer – Nisha Dwivedi
Music Lable- Nisha Dwivedi
गर सांवरे से मेरी,
पहचान नहीं होती,
होठों पे आज मेरे,
मुस्कान नहीं होती,
ये हाथ ना पकड़ता,
तो दर बदर भटकता,
ये जिंदगी भी इतनी,
आसान नहीं होती,
गर साँवरे से मेरी,
पहचान नहीं होती ।।
अपनों के बीच रहकर,
भी हम तो थे अकेले,
हर ओर सिर्फ देखे,
रिश्तों के झूठे मेले,
ये दिन अगर ना आते,
हम कैसे जान पाते,
अच्छे बुरे की हमको,
पहचान नहीं होती,
गर साँवरे से मेरी,
पहचान नहीं होती ।।
हमने बना ली बाबा,
झूठे जहां से दूरी,
इस जिंदगी में केवल,
बस श्याम है जरूरी,
जिस बाग का तू माली,
रहती वहां हरियाली,
पतझड़ में भी वो बगिया,
वीरान नहीं होती,
गर साँवरे से मेरी,
पहचान नहीं होती ।।
जीवन में मुश्किलों का,
रहता है आना जाना,
‘माधव’ वही है सच्चा,
मेरे श्याम का दीवाना,
तूफान से जो लड़ता,
बेखौफ आगे बढ़ता,
कमजोर साँवरे की,
संतान नहीं होती
गर साँवरे से मेरी,
पहचान नहीं होती ।।
गर सांवरे से मेरी,
पहचान नहीं होती,
होठों पे आज मेरे,
मुस्कान नहीं होती,
ये हाथ ना पकड़ता,
तो दर बदर भटकता,
ये जिंदगी भी इतनी,
आसान नहीं होती,
गर साँवरे से मेरी,
पहचान नहीं होती ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स