Bhajan Name- Gyaras Me Tu Ek Bar Khatu Jakar Dekh Lo Bhajan Lyrics ( ग्यारस में तुम एक बार खाटू जाकर देख लो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Preeti M. Malu
Bhajan Singer – Preeti M. Malu
Music Lable-
ग्यारस में तुम एक बार,
खाटू जाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो ।।
तर्ज – मेरे सर पे रख दो बाबा।
रिंगस से खाटू तक जाना,
बाबा का निशान ले जाना,
बाबा की जयकार लगाना,
जय श्री श्याम बोलते जाना,
सुन लेंगे तेरी बाबा,
सुन लेंगे तेरी बाबा,
प्रीत लगा कर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो ।।
भावों के पुष्पों से भक्तों,
बाबा को तुम खूब सजाना,
रंग बिरंगे फूलों से फिर,
बाबा का दरबार लगाना,
इत्तर से बाबा को तुम,
इत्तर से बाबा को तुम,
महका के देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो ।।
मलमल श्याम कुंड में नहाना,
इससे काया कष्ट मिटाना,
ग्यारस की तुम रात जगाना,
बारस को फिर भोग लगाना,
‘प्रीति’ से तुम बाबा को,
‘प्रीति’ से तुम बाबा को,
भजन सुनाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो ।।
ग्यारस में तुम एक बार,
खाटू जाकर देख लो,
बाबा झोली भरता,
अपना बनाकर देख लो ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स