हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
जब जब हार के श्याम को,
कोई बुलाएगा,
तब तब लीले चढ़ के,
सांवरा आएगा,
बस विश्वास ये रखके,
श्याम है मेरा,
तेरा वो बन जाएगा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
दिल में तेरे तू इनको बसा,
चढ़ जाएगा फिर ऐसा नशा.
भूलेगा सब ये तेरी खता,
मिल जाएगा फिर हर रास्ता,
जीवन का लेने लेगा मजा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
दुनियां को भज वो लेगी मजा,
इनको तू भज ये देगा मजा..
कोई ना ले चाहे तेरी ख़बर,
संग ये चलेगा तेरी हर डगर,
गाने लगेगा तू ये फिर सदा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
कहता है ये सबको सदा,
करता है क्यों तू चिंता भला..
भरोसा तो कर अरे मैं हूँ ना,
सब मुझपे छोड़ तुझे छोड़ूँ ना,
करना है तुझको अहम फैसला,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
जब जब हार के श्याम को,
कोई बुलाएगा,
तब तब लीले चढ़ के,
सांवरा आएगा,
बस विश्वास ये रखके,
श्याम है मेरा,
तेरा वो बन जाएगा,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे,
हम हैं श्याम के प्यारे,
बाबा श्याम हमारे।।
Bhajan Singer – Sanjay Mittal ji
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स