Bhajan Name- Kal bhi Aaya Hai Aaj Bhi Aayega Bhajan Lyrics ( कल भी आया है आज भी आएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shivam Pansari
Bhajan Singer – Amol Shubham Parashar
Music Lable- SCI
कल भी आया है,
आज भी आएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा ।।
तर्ज – मैं ना भूलूंगा।
अँधेरे मन में तू,
श्याम की ज्योत जगा,
ढूंढ ले इस जग में,
मिले ना कोई सगा,
बनकर तेरा साथी कान्हा,
साथ निभाएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा ।।
समर्पण कर ले तू,
उठाकर हाथों को,
नज़र अंदाज करो,
जगत की बातों को,
एक बार हो जाए प्रेम तो,
श्याम ही भाएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा ।।
कहे ‘शिवम’ सुनलो,
गौर तुम कर लेना,
नाम धन से अपनी,
तिजोरी भर लेना,
सोच जरा इस धन को,
तुमसे कौन चुराएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा ।।
कल भी आया है,
आज भी आएगा,
इसके रहते कोई भी संकट,
पास ना आएगा,
कल भी आया हैं,
आज भी आएगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स