Bhajan Name- Rahe Shyam Jab Tak Ye Jivan Hamara bhajan Lyrics ( रहे श्याम जब तक ये जीवन हमारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mona Mehta Ji
Music Label-
रहे श्याम जब तक ये जीवन हमारा,
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा।।
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
रहे हाथ तेरा सर पे हमारे,
तेरी शरण में जीवन गुज़ारे,
हरपल हो हमको दर्शन तुम्हारा,
हरपल हो हमको दर्शन तुम्हारा,
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा,
रहें श्याम जब तक ये जीवन हमारा,
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा।।
तुम्ही हो हमारे सुख दुःख के साथी,
तुम्ही हो हमारी नैया के मांझी,
तेरे सिवा ना कोई दूजा हमारा,
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा,
रहें श्याम जब तक ये जीवन हमारा,
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा।।
वो पल कभी ना जीवन में आए,
तुमको कन्हैया हम भूल जाये,
सोनू वो पल हो अंतिम हमारा,
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा,
रहें श्याम जब तक ये जीवन हमारा,
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा।।
रहे श्याम जब तक ये जीवन हमारा,
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा।।