Bhajan Name- Mann Me Bus Ke Mann Basiya Dil Lut Ke Le Gaya Chaliya bhajan Lyrics ( मन में बस के मन बसिया दिल लूट के ले गया छलिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kundan Akela
Bhajan Singer -Toshi Kaur
Music Label-
मन में बस के मन बसिया,
दिल लूट के ले गया छलिया,
कहे रो रो राधा कैसी ये रुसवाई है,
जिस दिन से गया तू,
नींद मुझे ना आई है,
मन में बस के मन बसीया,
दिल लूट के ले गया छलिया।।
सुन कान्हा तेरी याद में रोती रहती हूँ,
तेरे दिए ख्वाब के दर्द को हरपल सहती हूँ,
क्या प्यार का मतलब होता श्याम जुदाई है,
जिस दिन से गया तू,
नींद मुझे ना आई है,
मन में बस के मन बसीया,
दिल लूट के ले गया छलिया।।
वो मधुर मुरलिया कानो से टकराती थी,
खुश होकर पाँव की पायल शोर मचाती थी,
बिन बंसी धुन ये पायल भी मुरझाई है,
जिस दिन से गया तू,
नींद मुझे ना आई है,
मन में बस के मन बसीया,
दिल लूट के ले गया छलिया।।
पनघट सूना सूनी ये कदम्ब की डाली है,
दिन भी लगता अब ‘कुंदन’ रात ये काली है,
ये कैसी प्रीत सांवरिया तूने निभाई है,
जिस दिन से गया तू,
नींद मुझे ना आई है,
मन में बस के मन बसीया,
दिल लूट के ले गया छलिया।।
मन में बस के मन बसिया,
दिल लूट के ले गया छलिया,
कहे रो रो राधा कैसी ये रुसवाई है,
जिस दिन से गया तू,
नींद मुझे ना आई है,
मन में बस के मन बसीया,
दिल लूट के ले गया छलिया।।