Bhajan Name- sanware pyare dar pe tumhare tere diwane aa gaye Bhajan Lyrics ( सांवरे प्यारे दर पे तुम्हारे तेरे दीवाने आ गए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajni Rajasthani
Music Lable- Rajni Rajasthani
सांवरे प्यारे दर पे तुम्हारे,
तेरे दीवाने आ गए,
प्रीत पुरानी दिल की कहानी,
तुमको सुनाने आ गए,
साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे,
तेरे दीवाने आ गए ।।
तर्ज – दिल के टुकड़े टुकड़े करके।
जब से किया है दर्शन तुम्हारा,
तब से दीवाना मन ये तुम्हारा,
तब से ही दिल बेक़ाबू बड़ा,
जब से सुने है तेरे तराने,
तब से ही दिल दिल की ना माने,
तब से ही सर पे जादू चढ़ा,
दिल के स्वामी ओ दिल के मालिक,
फिर दिल मिलने आ गए,
साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे,
तेरे दीवाने आ गए ।।
अब तेरे दर पे भीड़ है भारी,
अब तो ये दुनिया उमड़े है सारी,
अब हमारी क्या दरकार है,
भूल गया तू दिन वो पुराने,
रहते थे तेरे दर पे वीराने,
क्या यही वो दरबार है,
गौर से प्यारे देख ले तेरे,
सेवक पुराने आ गए,
साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे,
तेरे दीवाने आ गए ।।
अब भी वही है रंगत हमारी,
अब भी चढ़ी है तेरी खुमारी,
अब भी हमारी हालत वही है,
अब भी वही है आलम पुराना,
अब भी वही ज़िद्द तुमको है पाना,
अब भी हमारी चाहत वही है,
‘सोनू’ फिर से तुमको ही तुमसे,
देखो चुराने आ गए,
साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे,
तेरे दीवाने आ गए ।।
सांवरे प्यारे दर पे तुम्हारे,
तेरे दीवाने आ गए,
प्रीत पुरानी दिल की कहानी,
तुमको सुनाने आ गए,
साँवरे प्यारे दर पे तुम्हारे,
तेरे दीवाने आ गए ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स