Bhajan Name- Shyam Ke jaykaro Se Bhajan Lyrics ( श्याम के जयकारो से गूंजे जहान है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raghav Sharma
Bhajan Singer – Sanjay Singh Chauhan
Music Lable-
लहराये देखो कैसे,
लाखों निशान हैं,
लाखों निशान हैं,
श्याम के जयकारो से,
गूंजे जहान है ।।
तर्ज़ – सौ साल पहले।
खाटू के मेले की,
महिमा तीन लोक गायें,
वो खुशियां लुटा रहा,
लूटने भक्त सभी आये,
मस्ती में हर इक बूढ़ा,
बच्चा जवान है,
श्याम के जयकारों से,
गूंजे जहान है ।।
होली सब खेलन को,
सांवरा के संग आये हैं,
बाबा को हर प्रेमी,
प्रेम से रंग लगाये है,
झूमें सभी फिर ऐसी,
चंग की तान हैं,
श्याम के जयकारों से,
गूंजे जहान है ।।
सांवरिया श्याम मेरा,
सेठ सेठो का कहलायें,
पूरी अरदास करे,
हर इक दामन भर जाये,
‘राघव’ पुकारे जो भी,
देता ये ध्यान है,
श्याम के जयकारों से,
गूंजे जहान है ।।
लहराये देखो कैसे,
लाखों निशान हैं,
लाखों निशान हैं,
श्याम के जयकारो से,
गूंजे जहान है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स