Bhajan Name- Shyam Tere Daur Aaye Hai Chand bhajan Lyrics ( श्याम तेरे द्वार आये है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Krishan Bhatt
Music Lable-
जाने कितने दिनों के बाद
श्याम तेरे द्वार आये है,
कन्हैया तेरे द्वार आये हैं
जाने कितने दिनों के बाद।।
तर्ज – गली में आज चाँद निकला।
ये नैना बिन दर्शन तरसे,
हर पल बाबा मेरी अँखियाँ बरसे,
तुम रखते हो सबकी लाज,
तुम रखते हो सबकी लाज,
श्याम तेरे द्वार आये हैं,
कन्हैया तेरे द्वार आये हैं,
जाने कितने दिनों के बाद।।
आज हुई पूरी अभिलाषा,
कितने दिन से था मन प्यासा,
मन आज हुआ खुशहाल,
श्याम तेरे द्वार आये हैं,
कन्हैया तेरे द्वार आये हैं,
जाने कितने दिनों के बाद।।
मैंने जब मेरे श्याम को देखा,
कष्ट मिठे मेरी बदली रेखा,
हर ग्यारस को आऊं तेरे द्वार,
कृष्ण करता है तुमसे पुकार,
श्याम तेरे द्वार आये हैं,
कन्हैया तेरे द्वार आये हैं,
जाने कितने दिनों के बाद।।
जाने कितने दिनों के बाद,
श्याम तेरे द्वार आये है,
कन्हैया तेरे द्वार आये हैं
जाने कितने दिनों के बाद।।
इसे भी पढे और सुने-