Bhajan Name- Tere Charno Me Mujho Mila Asra bhajan Lyrics ( तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Soni Srivastava
Music Lable-
तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा
पाई सारी ख़ुशी और सारा जहाँ,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा।।
तर्ज – एक दिन आप यूँ।
दुःख के दिन कट गए पूरे सपने हुए,
अब पराये भी अपने से लगने लगे,
फूल ही फूल राहों में अब खिल गया,
मांगने से भी ज़्यादा मुझे मिल गया,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा।।
तू ना मिलता अगर तो मैं जाती किधर,
तुझको पाके मुझे मेरी मंज़िल मिली,
तेरे भजनो को अब श्याम गाती रहूं,
तेरी महिमा मैं सबको सुनाती रहूं,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा।।
ओ मेरे सांवरे इतनी कर दे कृपा,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन मेरा,
अपने चरणों में ‘सोनी’ को दे दे जगह,
हम है बच्चे तेरे तू हमारा पिता,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा।।
तेरे चरणों में मुझको मिला आसरा,
पाई सारी ख़ुशी और सारा जहाँ,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा,
सब है तेरी कृपा सब है तेरी कृपा।।
इसे भी पढे और सुने-