Bhajan Name- Tu Hai To Radhe Fir Aur kya Chahiye Bhajan Lyrics ( तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer –
Music Lable-
कृष्ण को राधे,
राधे को कृष्ण,
प्रेम है ऐसा,
बंधन न टूटे,
तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए,
तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए,
तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए,
तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए,
श्री राधे राधे राधे,
श्री राधे श्री राधे,
कान्हा की है श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
श्री राधे राधे राधे,
श्री राधे श्री राधे,
कान्हा की है श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
जब तक तेरा साथ ना होता,
पूरा मेरा कोई काम ना होता,
दर्शन राधे हमको दे दो,
मेरी पुकार श्यामा,
अब तुम सुन लो,
सुन राधिके..
ओ राधिके..
बिन तेरे मिले ना,
सुकून एक पल,
सांसे ना चले तेरे बिन,
तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए,
तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए,
श्री राधे राधे राधे,
श्री राधे श्री राधे,
कान्हा की है श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
बरसाने की राधा रानी,
कान्हा की मन मोहिनी,
गोकूल की गलियों में गूंजे,
राधे कृष्ण की प्रेम कहानी,
सुन राधिके.
ओ राधिके.
बिन तेरे मिले ना,
सुकून एक पल,
सांसे ना चले तेरे बिन,
तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए,
तू है तो राधे फिर और क्या चाहिए,
श्री राधे राधे राधे,
श्री राधे श्री राधे,
कान्हा की है श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे,
इसे भी पढे और सुने-