Bhajan Name-Tune Use Tham Liya Re Bhajan Lyrics ( तूने उसे थाम लिया रे जिसने तेरा नाम लिया रे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vikas Agrawal (Vicky)
Bhajan Singer – Kamal Kanha Sukhwani-
Music Lable- Yuki
जिसने भी लगाया जयकारा,
दुनिया से फिर ना वो हारा,
तूने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे ।।
तर्ज – तू पागल प्रेमी आवारा।
श्याम कृपा तुम ऐसी कर दो,
खाटू में बस जाऊं,
डेरा मेरा यहीं बसा दो,
लौट के घर ना जाऊं,
मैं तो राहों का बंजारा,
फिरता हूँ मैं मारा मारा,
तुने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे ।।
जिसने भी ये नाम लिया है,
वो प्रेमी कहलाया,
गोद में लेकर तूने उसके,
सर पर हाथ फिराया,
जिसको था सबने दुत्कारा,
बेचारा था ग़म का मारा,
तुने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे ।।
श्याम की चौखट पाकर,
जीवन में प्रकाश आएगा,
विक्की के जीवन से फिर,
अँधियारा मिट जाएगा,
कान्हा चमकेगा बन तारा,
बन जाएगा सबका प्यारा,
तुने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे ।।
जिसने भी लगाया जयकारा,
दुनिया से फिर ना वो हारा,
तूने उसे थाम लिया रे,
जिसने तेरा नाम लिया रे ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स