Bhajan Name- Wo Shri Radha Rani Hai Bhajan Lyrics ( वो श्री राधा रानी है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Nikhil Verma
Bhajan Singer – Nikhil Verma
Music Lable- T-Series
इतनी दयालू है और,
हम सब को वो प्यारी है,
श्री राधा श्री राधा,
इतनी दयालू है और,
हम सब को वो प्यारी है ।।
कान्हा के मन में जो बसती,
वो श्री राधा रानी है,
चौखट पे उनके जाकर,
सब दुःख मिट जाते है,
है वो नसीबों वाले,
जो बरसाना आते है,
है वो नसीबों वाले,
जो बरसाना आते है,
नाम है श्यामा जिनका,
जो वृषभान दुलारी है,
कान्हा के मन में जो बसती,
वो श्री राधा रानी है,
राधा रमण जी,
राधा श्री राधा,
राधा रमण जी,
राधा श्री राधा ।।
हे लाडली तेरे सिवा,
मेरा कोई नहीं,
तेरे चरणों के सिवा,
है ना सुकून कहीं ।।
हे लाडली तेरे सिवा,
मेरा कोई नहीं,
तेरे चरणों के सिवा,
है ना सुकून कहीं,
नाम तुम्हारा जपकर,
श्याम के दर्शन पाते है,
सुख हो या दुःख हो,
हर पल राधे राधे गाते है,
सुख हो या दुःख हो,
हर पल राधे राधे गाते है,
प्रेम की परिभाषा,
वो महिमा उनकी न्यारी है,
कान्हा के मन में जो बसती,
वो श्री राधा रानी है,
राधा रमण जी,
राधा श्री राधा,
राधा रमण जी,
राधा श्री राधा ।।
मोह माया के इस जाल से,
मुझको छुडाओ ना,
आँखे तरसती है मेरी,
अब श्याम आओ ना ।।
मोह माया के इस जाल से,
मुझको छुडाओ ना,
आँखे तरसती है मेरी,
अब श्याम आओ ना,
हम सब है दास तुम्हारे,
ख्याल हमारा रखती हो,
दुनिया परायी लगाती,
बस इक तुम ही अपनी हो,
दुनिया परायी लगाती,
बस इक तुम ही अपनी हो,
भक्तों को जिसने तारा,
जिसने बिगड़ी संवारी है,
हम सबके मन में जो बसती,
वो श्री राधा रानी है,
राधा रमण जी,
राधा श्री राधा,
राधा रमण जी,
राधा श्री राधा ।।
श्री राधा मेरी स्वामिनी,
मैं राधे को दास,
जन्म जन्म में दीजिये,
श्री बरसाना वास,
राधा श्री राधा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स