Bhajan Name- Aaj Mere Shiv Ghar Avege bhajan Lyrics ( आज मेरे शिव घर आवेंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Gajendra Pratap Singh
Music Label-
भोले तेरा नाम जपूं
तुझको मैं जान सकूं
सबसे ज्यादा भरोसा है तेरा
मुझ में तू ऐसा दिखे
दुनिया से दूर रखे
मुझको बस तू बना ले रे तेरा
शंख बजाओ नाद सुनाओ
आज मेरे शिव घर आवेंगे
आज मेरे शिव घर आएगे
हे सखी मंगल गाओ री
शिव चर्चा कराओ री
आज उतरेगी शिव की सवारी
आज उतरेगी शिव की सवारी
नंदी बुलाओ भोग लगाओ
आज मेरे शिव घर आवेंगे
आज मेरे शिव घर आएगे
भोले तेरा नाम जपू
तुझको मैं जान सकूं
सबसे ज्यादा भरोसा है तेरा
मुझ में तू ऐसा दिखे
दुनिया से दूर रखे
मुझको बस तू बना ले रे तेरा
मुझको बस बस तू बना ले रे तेरा