Bhajan Name- Aaja Mere Saware Tera Intizar Hai bhajan Lyrics ( आजा मेरे सांवरे तेरा इंतज़ार है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Ganesh Rajput
Music Lable-
छोटी सी एक अर्जी मेरी,
छोटी सी दरकार है,
आजा मेरे सांवरे,
तेरा इंतज़ार है।।
मेरी इस अर्जी पे बाबा,
गौर जरा फरमाना,
ग्यारस वाले कीर्तन में तुम,
मेरे घर भी आना,
छोटी सी एक कुटिया मेरी,
छोटा सा परिवार है,
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है।।
हर ग्यारस पे खाटू वाले,
तेरी ज्योत जलाऊ,
संग सारा परिवार बैठ के,
कीर्तन तेरा गाऊं,
तू ही मेरा श्याम धनी और,
तू ही लखदातार है,
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है।।
जीवन सारा सौंप दिया है,
बाबा तेरे हवाले,
दास ‘गणेश’ की अर्जी बाबा,
अपना दास बनाले,
तेरा ही बस एक आसरा,
तेरा ही आधार है,
आजा मेरे साँवरे,
तेरा इंतज़ार है।।
छोटी सी एक अर्जी मेरी,
छोटी सी दरकार है,
आजा मेरे सांवरे,
तेरा इंतज़ार है।।
https://youtu.be/w8fXGFkyLfY