Bhajan Name- Aayege Prabhu Shri Ram Bhajan Lyrics ( आएँगे प्रभु श्री राम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – त्रिलोक मोदी गो भक्त
Music Lable-
आएँगे प्रभु श्री राम
जन्मभूमि अयोध्या धाम,
मोदी ओर योगी ने,
क्या गजब किया है काम।।
तर्ज – तू कृपा कर बाबा।
वो बन न सका मंदिर,
कई साल विवादों में,
हर राम भक्त उलझा,
देखो झूठे वादों में,
मैत्री के भाव से,
हुआ झगड़े पर विराम,
मोदी ओर योगी ने,
क्या गजब किया है काम।।
माँ सरयू के तट पर,
बसी अवध नगरियाँ है,
है ये राम की जन्म भूमि,
कहती सारी दुनिया है,
जिस पावन पुण्य भूमि के,
कण कण में बसे श्री राम,
मोदी ओर योगी ने,
क्या गजब किया है काम।।
बना भव्य राम मंदिर,
अलौकिक दिव्य धाम,
होगी भव्य प्रतिस्ठा,
राजा बनेंगे राम,
‘त्रिलोक’ कहे ‘दिलबर’,
मेरे दिल मे बसे श्री राम,
मोदी ओर योगी ने,
क्या गजब किया है काम।।
आएँगे प्रभु श्री राम,
जन्मभूमि अयोध्या धाम,
मोदी ओर योगी ने,
क्या गजब किया है काम।।