Bhajan Name- Bhatki hai Nav Meri dikhe Na Kinara Bhajan Lyrics ( भटकी है नाव मेरी दिखे ना किनारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – CA. Puneet Thukral
Music Lable- Yuki
भटकी है नाव मेरी
दिखे ना किनारा
प्रभु आके मुझको,
दे दो सहारा,
साथी ना कोई मेरा,
तेरे सिवा है,
मुझे आके जो,
दे दे सहारा।।
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर।
सागर सी गहरी,
दुखो की ये घड़ियाँ,
बिखरी हुई जैसे,
जीवन की कड़िया,
आकर पिरो दो बाबा,
माला में मोती,
जीवन में खुशियों की,
बरसात होगी।।
अगर साथ दोगे तो,
चलता रहूँगा,
जीवन की हर बाधा,
हंस के सहूंगा,
भरोसा ना टूटे बाबा,
कृपा ऐसी करना,
अपनी चौखट से बाबा,
दूर ना करना।।
पूछे कोई ‘पंकज’ से,
नाम तेरा ले लूँ,
पता तेरे दर का बाबा,
सबको मैं दे दूँ,
मूरत मैं तेरी बाबा,
दिल में बसा लूँ,
खाटू को अपने घर का,
पता मैं बना लूँ।।
भटकी है नाव मेरी,
दिखे ना किनारा,
प्रभु आके मुझको,
दे दो सहारा,
साथी ना कोई मेरा,
तेरे सिवा है,
मुझे आके जो,
दे दे सहारा।।