Bhajan Name- Bolo Om Bolo Om Om Namashivaaye bhajan Lyrics ( बोलो ॐ बोलो ॐ ओम नमः शिवायभजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Sunil Sarvottam
Music Label-
भव से तर जाने का आसान है उपाय,
जाने अनजाने के सब पाप क्षमा हो जाएँ,
बोलो ॐ बोलो ॐ ओम नमः शिवाय ,
ओम शब्द है ब्रह्मनाद ये मूल तत्व है सृष्टि का ,
ओम शब्द है निराकार ये अनन्त इश्वर भक्ति का,
इसके उच्चारण से तन मन निर्मल हो जाए ,
बोलो ॐ बोलो ॐ ओम नमः शिवाय ,
नमः शब्द है त्यागरूप ये मोह माया से दूर करे,
नमः शब्द है सत्य रूप ये भव से बेडा पार करे ,
जो नमः नमः जप जाए वो जीते जी तर जाए ,
बोलो ॐ बोलो ॐ ओम नमः शिवाय ,
शब्द शिवाय है ईश्वरीय पालन का एक रूप है,
शब्द शिवाय है कल्याणम ये शिवजी का रूप है,
बोलो शिव शिव शिवम् शिवाय तो जनम सफल हो जाए,
बोलो ॐ बोलो ॐ ओम नमः शिवाय ,