Bhajan Name- Chahe Lakh Musibat aaye bhajan Lyrics ( चाहे लाख मुसीबत आए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Suresh Rajasthani
Bhajan Singer -Ram Kumar Lakkha
Music Lable-
चाहे लाख मुसीबत आए,
पर मुझको विश्वास है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।
तर्ज – वाह वाह क्या बात है।
एक भरोसा है मुझको,
श्याम ही साथ निभाएँगे,
अपने भक्तो के ऊपर,
बाबा प्यार लुटाएँगे,
करके देखो इनसे यारी,
हाथों में ले हाथ है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।
इनके एक इशारे से,
नैया मेरी चलती है,
इनकी रोटी के टुकडो में,
सारी दुनिया पलती है,
आज फिकर ना कल हो मुझको,
मालिक मेरे साथ है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।
‘सुरेश राजस्थानी’ तो,
सेवा तेरी पाया है,
सच कहता हूँ श्याम धणी,
ये सब तेरी माया है,
‘रामकुमार’ पे करना हरपल,
खुशियों की बरसात है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।
चाहे लाख मुसीबत आए,
पर मुझको विश्वास है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है,
डर की क्या बात है,
बाबा जब साथ है।।