Bhajan Name- Dekho Fagun Ka Mela Aaya Bhajan Lyrics ( देखो फागण का मेला आया श्याम बाबा ने दर पर बुलाया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Harsh Sharma
Bhajan Singer – Harsh Sharma
Music Lable- SCI
देखो फागण का मेला आया,
श्याम बाबा ने दर पर बुलाया ।।
तर्ज – मनिहारी का भेस बनाया।
देखो चली रे चली भक्तो की टोली,
रींगस से निशान उठाया,
देखो बाबा ने दर पर बुलाया,
देखो फागन का मेला आया,
श्याम बाबा ने दर पर बुलाया ।।
लहराते निशान करते श्याम गुणगान,
सब पे श्याम रंग है छाया,
श्याम बाबा ने दर पर बुलाया,
देखो फागन का मेला आया,
श्याम बाबा ने दर पर बुलाया ।।
कीर्तन की धमाल उड़े रंग गुलाल,
चरणों में निशान चढ़ाया,
देखो बाबा ने दर पर बुलाया,
देखो फागन का मेला आया,
श्याम बाबा ने दर पर बुलाया ।।
खाटू के नज़ारे ‘उज्जवल’ प्यारे प्यारे,
‘किशन’ ने है सबकुछ पाया,
श्याम बाबा ने दर पर बुलाया,
देखो फागन का मेला आया,
श्याम बाबा ने दर पर बुलाया ।।
देखो फागण का मेला आया,
श्याम बाबा ने दर पर बुलाया ।।
इसे भी पढे और सुने-