Bhajan Name- Hari Se Jaga Hari Se Soya bhajan Lyrics ( हरि से जागा हरि से सोया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Swati Mishra
Bhajan Singer -Swati Mishra
Music Label-
हरि से जागा
हरि से सोया
हरि के सपने दिल में संजोया
हरि से जागा
हरि से सोया
हरि के सपने दिल में संजोया
हरि बिन रोया हूं मैं
हरि में खोया हूं मैं
खोया हरि में खोया हूं
मैं हर में खोया हूं मैं
हरि तुमने ही बताया के
हर प्राणी में भगवान
हरि कृपा हुई जब मुझ पर
तब मैं बना इंसान
हर तुमने ही बताया के
हर प्राणी में भगवान हरि
कृपा हुई जब मुझ पर
तब मैं बना इंसान
हरि के नाम के जैसे मन के
हरि के नाम के जल से मन में
मैल को धोया हूं मैं
हरि में खोया हूं मैं
खोया हरि में खोया हूं
मैं घर में खोया हूं मैं
खोया घर में खोया हूं
हरि तुम ही दिखलाओ रास्ता
इस अंधे मन को
ना जाने कितनों को सताने
का पाप है इस तन को
हरि तुम ही दिखलाओ रास्ता
इस अंधे मन को
ना जाने कितनों को सताने
का पाप है इस तन को
अपनी वाणी से कितनों की
अपनी वाणी से कितनों की
अंखियां भी खोया हूं मैं
हरि में खोया हूं मैं
खोया हरि में खोया हूं
मैं हरि में खोया हूं मै
शरणागत हूं हरि मैं तुम्हारी
जो करो स्वीकार है
माफ करो या कोई सजा दो
सब तेरा अधिकार है।
शरणागत हूं हरि मैं तुम्हारी
जो करो स्वीकार है।
माफ करो या कोई सजा दो
सब तेरा अधिकार है।
हरी हरे बोल के हरि की नदी में
हरी हरे बोल के हर की नदी में
खुद को डुबोया हूं मैं
हरी ने खोया हूं मैं
खोया हरि ने खोया हूं