Bhajan Name- Jab hare Dil Se Tu bhajan Lyrics ( जब हारे दिल से तू भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Abhishek K Khirwal
Music Lable-
जब हारे दिल से तू
इसे भजन सुनाएगा,
तेरी आँखों का आंसू,
कतरा बह जाएगा,
नहीं देर लगाएगा,
लीले चढ़ जाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
गर बन जाए श्याम खिवैया,
पार वो आके रहती नैया,
मेरा श्याम कभी अपनी,
नैया ना डुबाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
सारे जग का एक ही द्वारा,
जिसपे लिखा हारे का सहारा,
जो शरण में आएगा,
उसको अपनाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
कोई नहीं है श्याम से बढ़के,
श्याम बड़े है मेरे घर के,
परिवार ये छोटा सा,
बाबा ही संभालेगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
जो भी चाहो बोल के देखो,
दिल अपना यहाँ खोल के देखो,
मांगेगा ‘सचिन’ जितना,
ज्यादा ही पाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।
जब हारे दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा,
तेरी आँखों का आंसू,
कतरा बह जाएगा,
नहीं देर लगाएगा,
लीले चढ़ जाएगा,
मेरा बाबा आएगा,
जब हारें दिल से तू,
इसे भजन सुनाएगा।।