Bhajan Name- Jane Wale Ek Sandesha Bhajan Lyrics ( जाने वाले एक संदेशा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shrinivas Sharma
Music Lable-
जाने वाले एक संदेशा
मेरी माँ से कह देना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
तर्ज – क्या मिलिए ऐसे लोगो से।
जिसको मैया दर पे बुलाए,
किस्मत वाले होते है,
जो मैया से मिल नही पाते,
छुप छुप करके रोते है,
जितनी परीक्षा ली है मेरी,
और किसी की ना लेना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
तूने कौन सा काम किया है,
दर पे तुझको बुलाया है,
मैंने कौन सा पाप किया है,
दिल से मुझे भुलाया है,
एक बार मुझे दर पे बुलाले,
इतनी किरपा कर देना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
मुझको ये विश्वास है दिल में,
मेरा बुलावा आएगा,
मैया जी का दर्शन करके,
जीवन सफल हो जाएगा,
उससे जाकर इतना कहना,
मेरा भरोसा टूटेना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
कैसी लगती है मेरी मैया,
मुझको जरा बताओ तो,
ममता मई मैया की महिमा,
मुझको जरा सुनाओ तो ,
‘बनवारी’ भक्तों की दुहाई,
मेरी तरफ से दे देना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
जाने वाले एक संदेशा,
मेरी माँ से कह देना,
एक दीवाना याद में रोए,
उसको दर्शन दे देना।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स