Bhajan Name- Jhunjhan Wali Ko Sandesho Aayo Hai bhajan Lyrics ( झुँझन वाली को संदेसो आयो है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shital Chandak Sharma
Music Label-
आई भादि मावस आई ,
उडीके है महामाई,
मेलो लगायो है महारानी,
टाबरिया के ताई,
सारे भक्ता के चाव सवायो है,
झुँझन वाली को संदेसो आयो है,
कोई माँ की चुनरी ल्यावे,
कोई सोने को चुड़लो बनावे,
जगह जगह से माँ का टाबर,
धूम धाम से आवे ,
भगता को मनडो घणो हरषायो है,
झुँझन वाली को संदेसो आयो है,
टाबरिया मेहँदी ल्यावे,
ल्याके दादी के लगावे,
रकम रकम के फुलड़ा सु,
मैया को गजरो बणावे,
चाँद भी मैया के आगे शरमायो है,
झुँझन वाली को संदेसो आयो है,
सारे जग की या धिराणी ,
म्हारी मोटी सेठाणी,
भर भर लुटावे है भण्डारो,
जगदम्बे कल्याणी,
गोलू जो मांग्यो मैया से पायो है,
झुँझन वाली को संदेसो आयो है,