Bhajan Name- Jyot Jaga Tere Naam Ki Bajrang Dhyan Lagate Hai bhajan Lyrics ( ज्योत जगा तेरे नाम की बजरंग ध्यान लगाते हैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Label-
ज्योत जगा तेरे नाम की बजरंग ध्यान लगाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
तुजे मनाते है आज हम तुझे मनाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
हमारी सुनना सारी हम भी तो तेरे पुजारी
हमारा दाता है तू के भाग्य विधाता है तू
हर दम तेरा नाम जपे एक पल ना भुलाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
तुजे मनाते है आज हम तुझे मनाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
कभी कोई कष्ट जो आये, आके बस तू ही बचाये
सभी ने आस लगाईं, करेगा तू ही सुनाई
लाखों की है बिगड़ी बनाई ग्रन्थ बताते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
तुजे मनाते है आज हम तुझे मनाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
किया है तूने जैसा , हुआ ना होगा वैसा
जहाँ में बात चली है तू ही तो वीर बलि है
पापी जन कभी तेरे आगे टिक नहीं पाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
तुजे मनाते है आज हम तुझे मनाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
देर कर अब ना ज़्यादा, याद कर अपना वादा
के तृष्णा दूर भगा दे, जल्दी से दर्श दिखा दे
पन्ना आजा मिलकर सारे मंगल गाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं
तुजे मनाते है आज हम तुझे मनाते हैं
आज हम तुझे मनाते हैं, आज हम तुझे मनाते हैं