Bhajan Name- Kabhi Na Bhulana Mujhe Saware Tu bhajan Lyrics ( कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shyam Agarwal
Bhajan Singer – Ravi Beriwal
Music Lable-
कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
तर्ज – मैं जिस दिन भुला दूँ।
मेरी जिंदगी में बहारे है तुमसे,
दुनिया के सारे नज़ारे है तुमसे,
कभी ना हटाना तेरा हाथ सिर से,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
ख्वाहिश ये मेरी गाता रहूं मैं,
भजनो की गंगा बहाता रहूं मैं,
कभी ना कमी हो तेरी बंदगी में,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
तेरे प्रेमियों में हिस्सा बनूँ मैं,
‘श्याम’ कहे ऐसा किस्सा बनूँ मैं,
जिसे सुनके बाबा तू मुस्कुराए,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।
कभी ना भुलाना मुझे साँवरे तू,
यही मांगता हूँ यही चाहता हूँ,
मैं जी ना सकूंगा बिन तेरे बाबा,
तुम्हारी दया की नजर चाहता हूँ,
कभी ना भुलाना मुझे सांवरे तू।।