Bhajan Name- Kanha Ne Bajai Bansi Bhajan Lyrics ( कान्हा ने बजाई बंशी होठों से लगाई बंशी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vidya Kant Jha
Bhajan Singer – Vidya Kant Jha
Music Lable-
दोहा – बांस की बांसुरी गजब ढा गयी,
मिट गई भूख और प्यास,
श्याम दीवानी गोपी धाई,
पिया मिलन की आस।
कान्हा ने बजाई बंशी,
होठों से लगाई बंशी,
फिर जाने क्या हो गया,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया ।।
तर्ज – पहली पहली बार बलिए।
हो गई दीवानी सारी,
ब्रजवासी गोपियां,
यमुना के तीर धाई,
प्रेमभरी गोपियां,
सबने निहारी बंशी,
बांके बिहारी बंशी,
होठों से जो छू लिया हाय,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया ।।
बांसुरी तो सौत हुई,
जग से छुड़ाई रे,
श्याम सलोने तेरे,
हाथों बिकाई रे,
हाय ये निगोड़ी बंशी,
कान्हा तुम्हारी बंशी,
जादू किया रे क्या किया हाय,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया ।।
कैसे बताएं तुझ बिन,
जिया नही जाए रे,
कान्हा ही कान्हा दीखे,
आंखो के आगे रे,
हमे ना सुहाए बंशी,
श्याम मन भाए बंशी,
हमपे जुलुम ये क्या किया हाय,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया ।।
कान्हा ने बजाईं बंशी,
होठों से लगाई बंशी,
फिर जाने क्या हो गया,
सारा जहां खो गया,
सारा जहां खो गया ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स