Bhajan Name- Shri Shyam Naam Ki Jyot Jaga Bhajan Lyrics ( श्री श्याम नाम की ज्योत जगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dileep Singh
Bhajan Singer – Pankaj Parth
Music Lable- Yuki
श्री श्याम नाम की ज्योत जगा,
जो श्याम से लौ लगाते है,
खाटू से चलकर बाबा,
उन भक्तों के घर आते है,
श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम श्री श्याम ।।
तर्ज – है प्रीत जहाँ की रीत सदा।
भावों के भूखे है भगवन,
बस भाव से ही आते है,
त्याग के मेवा दुर्योधन का,
साग विदुर घर खाते है,
ध्रुव प्रहलाद या अजामिल को,
ये पल में पार लगाते है,
खाटू से चलकर बाबा,
उन भक्तों के घर आते है,
श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम श्री श्याम ।।
विश्वास नहीं है गर तुझको,
एक बार बुला कर देख ज़रा,
कर्मा मीरा और द्रोपदी,
नरसी ने बुलाया जिस तरह,
अपने भक्तों की आँखों में,
ये आंसू देख ना पाते है,
खाटू से चलकर बाबा,
उन भक्तों के घर आते है,
श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम श्री श्याम ।।
होगी नहीं कभी हार तेरी,
ये हारे का सहारा है,
छोड़ सिंहासन दौड़ पड़ा,
जब सुदामा ने पुकारा है,
‘दिलबर’ ‘पंकज’ और पार्थ कहे,
जो हर पल कृपा बरसाते है,
खाटू से चलकर बाबा,
उन भक्तों के घर आते है,
श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम श्री श्याम ।।
श्री श्याम नाम की ज्योत जगा,
जो श्याम से लौ लगाते है,
खाटू से चलकर बाबा,
उन भक्तों के घर आते है,
श्री श्याम श्री श्याम,
श्री श्याम श्री श्याम ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स