Bhajan Name- Laxmi Maiya Meri Arji Sun Lijiye Bhajan Lyrics ( लक्ष्मी मैया मेरी अर्जी सुन लीजिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shivnarayan Verma
Bhajan Singer -Urvasi Sinha
Music Lable- MBS Bhakti Kalash
लक्ष्मी मैया मेरी अर्जी सुन लीजिए
हमको भक्ति का वरदान दे दीजिए,
मैया आ जाइए माता आ जाइए,
अब नहीं देर माता ज़रा कीजिए,
हम करें माँ तुम्हारी सदा वंदना,
प्रार्थना मां हमारी भी सुन लीजिए।।
तर्ज – अच्युतम केशवम।
अपने भक्तों की करती हो रक्षा सदा,
हम दीनों पे भी मां दया कीजिए,
जो भी आता है दर पे मां लेती शरण,
मैया हमको भी अपनी शरण लीजिए,
मैया हरती हो भक्तों के कष्ट सभी,
मां हमारे भी कष्टों को हर लीजिए।।
मां तुम्हीं भक्ति हो मां तुम्हीं शक्ति हो,
हमको भक्ति और शक्ति मां दे दीजिए,
तुमने भक्तों को भव से भी तारा है मां,
पार भव से हमें भी मां कर दीजिए,
सबको भक्ति मिले सबको मुक्ति मिले,
ऐसा वरदान मां सबको दे दीजिए।।
कोई रोटी को तरसे नहीं मां कभी,
सबके भंडार भरपूर भर दीजिए,
चाहें न मां खजाने कभी आपसे
अपने चरणों की सेवा मां दे दीजिए,
मां के चरणों की ज्योति से रोशन जहां,
घर सभी का मां उजियार कर दीजिए।।
कीजिए कीजिए मां दया कीजिए,
आज हमपे भी मैया दया कीजिए,
जिसने मांगा है जो तुमने उसको दिया,
झोली भक्ति से मेरी भी भर दीजिए,
कैसे आएं द्वारे पे हम आपके,
रस्ता ‘शिव’ को मां कोई दिखा दीजिए।।
लक्ष्मी मैया मेरी अर्जी सुन लीजिए,
हमको भक्ति का वरदान दे दीजिए,
मैया आ जाइए माता आ जाइए,
अब नहीं देर माता ज़रा कीजिए,
हम करें माँ तुम्हारी सदा वंदना,
प्रार्थना मां हमारी भी सुन लीजिए।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स