Bhajan Name- Mai Hak Se Kahti Hu Baba Mera Hai bhajan Lyrics ( मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Anisha Chandak
Music Label-
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने मुझे थाम लिया है
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
कहने को तो यूँ सारे ही अपने हैं
तेरी वजह से पूरे हुए हर सपने हैं
जो कुछ है पास मेरे वो सब तो तुम्हारा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने मुझे थाम लिया है
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
हारे हुए को हर कोई बहलाता है
केवल तू ही उनका साथ निभाता है
जो थाम लिया तूने कभी ना वो हारा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने मुझे थाम लिया है
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
बाबुल जैसा मुझको तुमसे प्यार मिला
मुझको समझने वाला कोई हक़दार मिला
मेरे इस जीवन को तुम्ही ने संवारा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
जब जब मैंने इसका नाम लिया है
लाल लंगोटे वाले ने मुझे थाम लिया है
मैं हक़ से कहती हूँ बाबा मेरा है
मुझे पग पग पे वो देता सहारा है
बजरंग बाला बजरंग बाला जाना नहीं
मुझे छोड़ के……मुझे छोड़ के