Bhajan Name- Mai To Diwani Diwani Ho Gayi Re bhajan Lyrics ( मैं तो दीवानी दीवानी दीवानी हो गई रे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Meenu Sharma
Music Label-
नैन तो दीवानी
मैं तो मस्तानी
मैं तो दीवानी दीवानी दीवानी हो गई रे
मैं तो मस्तानी मस्तानी मस्तानी हो गई रे
तेरे नाम की रंगी चुनरिया मैंने ओढ़ी रे
मैं तो दीवानी, मैं तो मस्तानी
अँखियों में अब नूर श्याम का
अंग अंग वो ही समाया
ऐसा चढ़ा सुरूर नाम का
दिन दिन बढे सवाया
वो मालिक मैं दासिनी मानी
प्यारी जोरी रे
मैं तो दीवानी मैं तो मस्तानी
मैं तो दीवानी दीवानी दीवानी हो गई रे
नन्द नंदन हरी मन हरी रसिया
आन बेस मन मोरे
दीन जान के छोडो ना प्रभु
पाँव पदु मैं तोहरे
छोड़ जगत को मैं हरिदासी
हो गई तेरी रे
प्यारी जोरी रे
मैं तो दीवानी मैं तो मस्तानी
मैं तो दीवानी दीवानी दीवानी हो गई रे
बीच सभा में द्रुपद सुता जब
रो रो तुमको पुकारे
खेंचत चीयर दुशासन हारयो
आप बन्यो प्रभु सारी
हाथ उहा कर कहूं नाथ पथ
रखियो मोरी रे
मैं तो दीवानी मैं तो मस्तानी
मैं तो दीवानी दीवानी दीवानी हो गई रे