Bhajan Name- Suno Daurikadhis Bataye Teri Radha bhajan Lyrics ( सुनो द्वारकाधीश बताये तेरी राधा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Pratima Singh
Music Label-
फर्क बड़ा है प्रेमी और राजा में कान्हा,
सुनो द्वारकाधीश बताये तेरी राधा,
गोकुल का कान्हा प्रेमी था,
जो प्रेम में हँसके मिट जाता,
औरो को मिटाकर राज करे,
अब वो ही राजा कहलाता,
अब वो ही राजा कहलाता,
प्रेम की भाषा क्या समझे जानेगा राजा,
सुनो द्वारकाधीश बताये तेरी राधा,
यमुना का मीठा पानी भी,
तुझको तो रास नहीं आया,
सागर के किनारे आ पहुंचा,
खारा पानी हिस्से आया,
खारा पानी हिस्से आया,
तुम भूल हम तुमको ना भूले हैं कान्हा,
सुनो द्वारकाधीश बताये तेरी राधा,
जिस ऊँगली पे मुरली सजती,
अब चक्र सुदर्शन सजता है,
प्रेमी तो रक्षक होता है,
राजा महाभारत रचता है,
राजा महाभारत रचता है,
युद्ध ही भाये प्रेम उसे बिलकुल ना भाता,
सुनो द्वारकाधीश बताये तेरी राधा,
मैं प्रेम पुजारन हूँ प्यारे,
मेरी तो बस पहचान यही,
तुमने गीता सा ग्रन्थ दिया,
जिसमे मेरा कहीं नाम नहीं,
जिसमे मेरा कहीं नाम नहीं,
मगर समापन पे जग राधे राधे गाता,
सुनो द्वारकाधीश बताये तेरी राधा,
वो छवि द्वारकाधीश की तुम,
बस ढूंढते ही रह जाओगे,
हर मंदिर में तुम खड़े प्रिये,
मेरे साथ नज़र ही आओगे,
मेरे साथ नज़र ही आओगे,
हर्ष प्रेम ही दुनिया में है पूजा जाता,
सुनो द्वारकाधीश बताये तेरी राधा,