Bhajan Name- Mere Baba Mere Sarkar Hame Tera Sahara Hai bhajan Lyrics ( मेरे बाबा मेरे सरकार हमें तेरा सहारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rahul Sanwara
Bhajan Singer – Rahul Sanwara
Music Label- Rahul Sanwara
हर हाल में भक्तों ने,
बस तुमको पुकारा है,
मेरे बाबा मेरे सरकार,
हमें तेरा सहारा है,
मेरे प्यारे मेरे सरकार,
हमें तेरा सहारा है II
तुम दिल में बसे जब से,
है मौज मेरी तब से,
इन नैनों को दर्शन दे दो,
प्यासे है नयन कब से,
बस एक झलक दिख जा,
फिर मौत गवारा है,
मेरे बाबा मेरे सरकार,
हमें तेरा सहारा है II
राहों में मेरी कांटे,
दुनिया ने बिछाए हैं,
हर हाल में प्रभु आपने,
मुश्किल से बचाए हैं,
कल्याण ही करने को,
अवतार तुम्हारा है,
मेरे प्यारे मेरे सरकार,
हमें तेरा सहारा है II
जलवा भी दिखाते हो,
प्रभु प्यारे लुटाते हो,
हे नाथ अनाथों को,
भव पार लगाते हो,
कमजोर मेरी नैया,
और दूर किनारा है,
मेरे बाबा मेरे सरकार,
हमें तेरा सहारा है,
मेरे प्यारे मेरे सरकार,
हमें तेरा सहारा है II