Bhajan Name- Mere Banke Bihari Lal Bhajan Lyrics ( मेरे बांके बिहारी लाल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer – Shekhar Jaiswal
Music Lable- Shekhar Jaiswal
मंद मंद मुस्कनिया तोरी,
नैनो से बांधे प्रीत की डोरी,
मंद मंद मुस्कनिया तोरी,
नैनो से बांधे प्रीत की डोरी,
रूप सुहाना ऐसा लागे,
हाथ में तेरे बंसी साजे,
घुँघरालू तेरे बाल,
मेरे बांके बिहारी लाल…
मेरे बांके बिहारी लाल,
तुम इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल,
तुम इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी ।।
मंद मंद मुस्कनिया तोरी,
नैनो से बंधे प्रीत की डोरी,
रूप सुहाना ऐसा लागे,
हाथ में तेरे बंसी साजे,
घुँघरालू तेरे बाल ।।
नंद के लाला मेरे है गोपाला,
खोले है ये सबके किस्मत का ताला,
नंद के लाला मेरे है गोपाला,
खोले है ये सबके किस्मत का ताला,
किस्मत का ताला,
तुझमें बसती है मेरी जान…
तुझमें बसती है मेरी जान,
तुम इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल,
तुम इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी ।।
तोरे बिना मोरा मन ना लागे,
देदो दरस मेरी तरसी है आंखें,
तोरे बिना मोरा मन ना लागे,
देदो दरस मेरी तरसी है आंखें,
तरसी है आंखें,
कभी आओं ना मेरे द्वार,
कभी आओं ना मेरे द्वार,
तुम इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी,
मेरे बांके बिहारी लाल,
तुम इतना ना करियो श्रृंगार,
नजर लग जाएगी,
नजर लग जाएगी ।।
इसे भी पढे और सुने-