Bhajan Name- Mere Bhole Ki Aayi hai Barat Aaj Mujhe Nachan De bhajan Lyrics ( ओ मेरे भोले की आई है बरात आज मुझे नाचन दे बरात भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Navin Chandra Joshi & Shekhar Jaiswal
Bhajan Singer – Shekhar Jaiswal
Music Label- Shekhar Jaiswal
मेरे भोले की, ओ मेरे शंभू की,
ओ मेरे शंकर की आई है बरात,
आज मुझे नाचन दे,
ओ मेरे भोले की आई है बरात,
आज मुझे नाचन दे,
हो मैं तो नचना सारी रात,
ओ मैं भी नचना जी,
ओ मैं भी नचना जी,
ओ मैं भी नचना जी सारी रात,
आज मुझे नाचन दे,
ओ मेरे भोले की आई है बरात,
आज मुझे नाचन दे ।।
तेरे सारे भक्त बाबा आज बने है बराती,
नंदी पे महादेव विराजे,
आय ना घोड़ा ना हाथी,
तेरे सारे भक्त बाबा आज बने है बराती,
नंदी पे महादेव विराजे,
आय ना घोड़ा ना हाथी,
दूल्हा बने है ओ दूल्हा बने है,
ओ दूल्हा बने है भोले नाथ,
आज मुझे नाचन दे,
ओ मेरे भोले की आई है बरात,
आज मुझे नाचन दे ।।
तन पर अपने भस्म रमा कर,
भोला मस्त मगन है,
भूत प्रेत सब संग में नाचे,
झूमे धरा गगन है,
तन पर अपने भस्म लगाकर,
भोला मस्त मगन है,
भूत प्रेत सब संग में नाचे,
झूमे धरा गगन है,
ओ मैं भी नचना जी, ओ मैं भी नचना जी,
ओ मैं भी नचना जी शिव के साथ ,
आज मुझे नाचन दे,
ओ मेरे भोले की आई है बरात,
आज मुझे नाचन दे ।।