Bhajan Name- Mere Deen Dayal Nand Lal Hari Bhajan Lyrics ( मेरे दीन दयाल नंदलाल हरि वृंदावन मोहे बुला लेना भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – HH Navyogendra Swami Maharaj
Music Lable- Madhavas Rock Band
मेरे दीन दयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना,
मेरी आंख से पर्दा दुई का हटा,
चरणों में अपने जगह देना,
मेरे दीनदयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना ।।
तर्ज – श्यामा आन बसों व्रंदावन में।
माया जाल की दुनिया में ऐसा फसा,
हरि नाम भी जपना भूल गया,
मेरी अंत में होगी क्या क्या दशा,
करुणा का हाथ बढ़ा देना,
मेरे दीनदयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना ।।
तोहे छोड़ के किसकी आस करूँ,
तेरी नगरी में नित्य निवास करूँ,
दिन रात यही अरदास करूँ,
तेरी बंसी की धुन सुना देना,
मेरे दीनदयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना ।।
ब्रज की बुहारी मैं करता रहूं,
तेरी सेवा पूजा मैं करता रहूं,
तेरे धो धो चरण मैं पीया ही करूं,
मेरी नाव को पार लगा,
मेरे दीनदयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना ।।
बिरहाबस नयन कुचाय रहे,
रो रो कर नीर बहाए रहे,
बिन आए रहे अकुलाय रहे,
दुःख का कारण मिटा देना,
मेरे दीनदयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना ।।
तेरे दरस के कारण मैं प्यासा,
सूरदास प्रभु की ये आशा,
मेरी आस की प्यास बुझा देना,
मेरा जीवन मरण छुड़ा देना,
मेरे दीनदयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना ।।
मेरे दीन दयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना,
मेरी आंख से पर्दा दुई का हटा,
चरणों में अपने जगह देना,
मेरे दीनदयाल नंदलाल हरि,
वृंदावन मोहे बुला लेना ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स