Bhajan Name- Mere Gher Bhi Aao Sarkar bhajan Lyrics ( मेरे घर भी आओ एक बार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – vishal shally
Bhajan Singer – vishal shally
Music Label- vishal shally
बाबा ओ खाटू वाले,
ओ लीले घोड़े वाले,
विनती करो ये स्वीकार,
मेरे घर भी आओ एक बार II
जब से देखा है तुझको,
हो गए गुलाम तेरे,
अपना बना ले हमको,
आएंगे काम तेरे,
अपना ये जीवन सारा,
लिख देंगे नाम तेरे,
कहते हैं खाटू वाला,
खोले किस्मत का ताला,
बिगड़ी बना दे मेरी यार,
मेरे घर भी आओ एक बार,
बाबा ओ खाटू वाले II
गाड़ी ना बंगला मांगू,
हीरे ना हार मांगू,
घर पे तू आजा मेरे,
इतना सरकार मांगू,
सर से ना हाथ हटाना,
इतना दातार मांगू,
किस्मत बना दे मेरी,
दुनिया बसा दे मेरी,
दिल में बसा ले दिलदार,
मेरे घर भी आओ एक बार,
बाबा ओ खाटू वाले II
आते हैं खाटू हम तो,
तुमसे हर बार मिलने,
अब की है तेरी बारी,
बोला है मेरे दिल ने,
आना पड़ेगा घर पे,
मुझको सरकार मिलने,
शैली को यूं ना टालो,
थोड़ा सा वक्त निकालो,
भूल ना जाना सरकार,
मेरे घर भी आओ एक बार,
मेरे घर भी आओ एक बार
बाबा ओ खाटू वाले II