Bhajan Name- Mere Mahadev Vivah Hai Nachana To Banta Hai bhajan Lyrics ( मेरे महादेव विवाह है नाचना तो बनता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Hansraj Raghuwanshi
Music Label-
मंगलम भगवान विष्णु मंगलम गरुड़ा ध्वजा
मंगलम पुंडरी कक्षा
मंगलायतनो हरी
मेरे महादेव का विवाह नाचना तो बनता है
मेरे महादेव विवाह है नाचना तो बनता है
शोर मचाएंगे भांग चढ़ाएंगे
शोर मचाएंगे भांग चढ़ाएंगे
इतना तो चलता है
सम्भू मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
हम भी बाराती है नाथ की बारात के
भूतों परे तो को लाया शंभू साथ में
ठुमका लगा दो जरा तुम भी इस बात पे
कितने प्यारे लग रहे शिव गौरा एक साथ में
डीजे बजाएंगे सबको नचाएगे
डीजे बजाएंगे सबको नचाएगे इतना तो चलता है
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
अपने दूले राजा की वाहवा क्या बात है
शादी में शामिल हुई पूरी कायनात है
ऋषि मुनि देव तीनों लोक रहे नाच है
पता चल रहा है शिवरात्रि की रात है
पटाखे जलाएंगे
शहर जगमगाएंगे
पटाखे जलाएंगे
शहर जग मगाएंगे
इतना तो चलता है
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
बम बम बम बुम बम बुम बम बम बम बम बम
बम बम बम बम बम बम बम बम बम बम
बम बम बम बम बम बम बम बम
बम बम बम बम बम बम बम बम
हम तरंगे हुए है भोले के रंग में
बूटी मचा रही है हल्ला अंग अंग में
अपने गौरी शंकर की शादी के जशन में
हंसराज रविराज नाचे एक संग में
धरती हिलाएगे पगले हो जाएंगे
धरती हिलाएगे पगले हो जाएंगे
इतना तो इतना तो इतना तो चलता है शंभू
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है
मेरे महादेव का विवाह है
नाचना तो बनता है