Bhajan Name- Meri Laaj Rakhe To Janu bhajan Lyrics ( मेरी लाज रखे तो जानू भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Susheel Gupta
Music Lable-
मेरी लाज रखे तो जानू
मानु तुझे मैं श्याम,
नाम तेरा सुनकर के आया,
मैं भी खाटू धाम,
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
हारे का सहारा तू है,
खाटू वाला श्याम,
मेरी लाज रखे तो जानूं।।
तर्ज – मेरी बिनती सुने तो जानू।
जग के लिए तुम दानी बड़े हो,
मेरे लिए क्यों मौन खड़े हो,
मेरे पुण्य पाप ना देखो,
गैरों सा मुझको ना देखो,
बिगड़े बना दे काम,
नाम तेरा सुनकर के आया,
मैं भी खाटू धाम,
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
हारे का सहारा तू है,
खाटू वाला श्याम,
मेरी लाज रखे तो जानूं।।
कदम ये थककर रुक ना जाए,
आस का दीपक बुझ ना जाए,
मैं कदम कदम पे अटका,
तेरे रहते क्यों मैं भटका,
अब हार गया मैं श्याम,
नाम तेरा सुनकर के आया,
मैं भी खाटू धाम,
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
हारे का सहारा तू है,
खाटू वाला श्याम,
मेरी लाज रखे तो जानूं।।
सबको सब कुछ देने वाले,
मेरा जीवन तेरे हवाले,
‘बेधड़क’ है रात अँधेरी,
कृपा चाहूँ अब मैं तेरी,
कर दे सुहानी शाम,
नाम तेरा सुनकर के आया,
मैं भी खाटू धाम,
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
हारे का सहारा तू है,
खाटू वाला श्याम,
मेरी लाज रखे तो जानूं।।
मेरी लाज रखे तो जानू,
मानु तुझे मैं श्याम,
नाम तेरा सुनकर के आया,
मैं भी खाटू धाम,
दुनिया में तेरा है बड़ा नाम,
हारे का सहारा तू है,
खाटू वाला श्याम,
मेरी लाज रखे तो जानूं।।